Tennis: ATP Tel Aviv Open canceled due to security situation in Israel (Image Source: IANS)
ATP Tel Aviv Open:
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस) इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने कहा है कि टेनिस भ्रष्टाचार निरोधक कार्यक्रम के 35 उल्लंघनों को स्वीकार करने के बाद स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी आरोन कोर्टेस पर 15 साल की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।