फिल्म निर्माता राजशेखर की बेटी ने शूटिंग में जीते मेडल, पिता ने बताया क्या है अगला लक्ष्य? (Image Source: IANS)
मशहूर तमिल फिल्म निर्माता राजशेखर पांडियन की बेटी अंतरा राजशेखर ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में दो मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। अंतरा ने इस चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा।
अंतरा ने ट्रैप महिला युवा (व्यक्तिगत) वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। खास बात यह है कि गोल्ड और सिल्वर मेडल भी इसी वर्ग में भारतीय महिलाओं को मिले।
इस वर्ग में तनिष्का सेंथिल कुमार ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा, जबकि नीला राजा बालू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह तीनों ही निशानेबाज तमिलनाडु से हैं।