Velavan Senthilkumar goes down to world No 3 Paul Coll in NZ Open (Image Source: IANS)
Velavan Senthilkumar:

टौरंगा, 7 दिसंबर (आईएएनएस) हाल ही में राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियन बने वेलावन सेंथिलकुमार गुरुवार को लुसिनो वैनिटीज न्यूजीलैंड पुरुष ओपन 2023 के शुरुआती दौर में दुनिया के 46वें नंबर के शाहजहां खान को 3-2 से हराने के बाद दूसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के पॉल कोल से हार गए।