WFI officials to meet CGF CEO in push to include wrestling in 2026 Commonwealth Games (Image Source: IANS)
CGF CEO:
![]()
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अधिकारी, अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में, मंगलवार को दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) की सीईओ केटी सैडलेयर से मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती को फिर से शामिल कराने पर चर्चा करना है।