Whatever time we got, we tried to make the most of it, says Rohit Sharma after warm-up match win (Image Source: IANS)
Rohit Sharma: पर्थ टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की दमदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम के पास अब शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट में एडिलेड का किला ढहाने की बड़ी जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक सात पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है।
वहीं टेस्ट सीरीज़ में पिछड़ने के बाद पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में वापसी 1936-37 में की थी। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज़ में बने रहना है तो उनका यह टेस्ट जीतना बहुत अहम है।
रोहित की वापसी, हेज़लवुड बाहर