भारतीय टीम पर एडिलेड का किला ढहाने की बड़ी जिम्मेदारी (प्रीव्यू)
Rohit Sharma: पर्थ टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की दमदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम के पास अब शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट में एडिलेड का किला ढहाने की बड़ी जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक सात पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है।
Rohit Sharma: पर्थ टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की दमदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम के पास अब शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट में एडिलेड का किला ढहाने की बड़ी जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक सात पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है।
वहीं टेस्ट सीरीज़ में पिछड़ने के बाद पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में वापसी 1936-37 में की थी। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज़ में बने रहना है तो उनका यह टेस्ट जीतना बहुत अहम है।
रोहित की वापसी, हेज़लवुड बाहर
भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट से वापसी कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने बता ही दिया है कि वह मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करेंगे। ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही एडिलेड टेस्ट में भी ओपनिंग करते हुए दिखेंगे। दूसरी ओर, पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेलने वाले शुभमन गिल भी इस टेस्ट में वापसी कर रहे हैं और वह नंबर तीन पर खेलते दिखेंगे। इसका मतलब है कि इस मैच में देवदत्त पड़िक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा।
वहीं नाथन लियोन को भी यह आश्चर्य चकित करने वाला लगा था कि 850 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के प्रमुख स्पिनरों आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर बैठाया गया था।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी जोश हेज़लवुड को चोट के कारण खो दिया है। अब उनकी जगह स्कॉट बोलैंड इस टेस्ट में उतरेंगे। वहीं मिचेल मार्श के बारे में भी यह संदेह है कि क्या वह एडिलेड टेस्ट में गेंदबाज़ी कर पाएंगे। अगर वह विशुद्ध बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते हैं तो इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा।
स्पॉटलाइट में : रोहित शर्मा और पैट कमिंस
अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पर्थ टेस्ट नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं। पहले टेस्ट में राहुल और जायसवाल के बीच 201 की ओपनिंग साझेदारी हुई। इसी वजह से टीम का हित देखते हुए रोहित ने मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया है। पिछली 10 टेस्ट पारियों में रोहित का सर्वाधिक स्कोर भी 52 रन ही रहा है। रोहित का ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 63 रन है जो मेलबर्न में नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए 2018-19 में आया था।
पैट कमिंस इस सीरीज़ में बिना किसी चार दिवसीय मैच खेले उतरे थे। कमिंस पिछले मैच में पूरी तरह से लय से बाहर दिखे थे, जबकि कप्तानी में भी उनको दबाव में देखा गया। वह पहली पारी में भारत को 150 रनों पर समेटने के बावजूद भी टीम की वापसी कराने में क़ामयाब नहीं हो पाए थे। हेज़लवुड की अनुपस्थिति में उनको अतिरिक्त ज़िम्मेदारी निभानी होगी।
पिच और परिस्थिति : पहले दिन बारिश के आसार
पिच पर 6एमएम की घास छोड़ी गई है। लियोन ने यहां पर टर्न की उम्मीद जताई है। वहीं मैच के पहले दिन बारिश के भी आसार हैं। दूसरे दिन भी खेल प्रभावित हो सकता है लेकिन इसके बाद मौसम ठीक रहेगा जिससे परिणाम का पूरा समय मिलेगा।
संभावित एकादश :
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख़्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
संभावित एकादश :
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS