Super Cup: Jamshedpur FC enter semi-finals at ATK Mohun Bagan's expense (Image Source: IANS)
इंडियन सुपर लीग चैंपियन एटीके मोहन बागान को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और वे सुपर कप से बाहर हो गए। बोरिस सिंह थंगजम ने जमशेदपुर के लिए दो गोल दागे।
मोहन बागान को जमशेदपुर के खिलाफ हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन टीम को हाल की अपनी सबसे शर्मनाक हार मिली। इस जीत से जमशेदपुर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
जमशेदपुर एफसी के लिए कोझिकोड में शानदार दिन रहा। 22वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मोहन बागान के डिफेंस ने बोरिस सिंह थंगजम को मार्कर के बिना छोड़कर भारी गलती की जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी।