World Athletics lifts suspension of Russia over doping, ban for Ukraine war continues. (Image Source: IANS)
विश्व एथलेटिक्स परिषद ने डोपिंग उल्लंघन को लेकर सात वर्षों से रूस पर लगा निलंबन हटा दिया है लेकिन यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और बेलारूस पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा।
इस कारण रूस और बेलारूस से एथलीटों, अधिकारियों और सपोटिर्ंग स्टाफ रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण प्रतियोगिताओं से अब भी बाहर रहेंगे।
यह फैसला विश्व एथलेटिक्स परिषद की गुरूवार को मोनाको में हुई बैठक में लिया गया।