Advertisement
Advertisement
Advertisement

वल्र्ड एथलेटिक्स ने डोपिंग को लेकर रूस से निलंबन हटाया लेकिन यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रतिबंध जारी रहेगा

विश्व एथलेटिक्स परिषद ने डोपिंग उल्लंघन को लेकर सात वर्षों से रूस पर लगा निलंबन हटा दिया है लेकिन यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और बेलारूस पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 24, 2023 • 14:14 PM
World Athletics lifts suspension of Russia over doping, ban for Ukraine war continues.
World Athletics lifts suspension of Russia over doping, ban for Ukraine war continues. (Image Source: IANS)

विश्व एथलेटिक्स परिषद ने डोपिंग उल्लंघन को लेकर सात वर्षों से रूस पर लगा निलंबन हटा दिया है लेकिन यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और बेलारूस पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा।

इस कारण रूस और बेलारूस से एथलीटों, अधिकारियों और सपोटिर्ंग स्टाफ रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण प्रतियोगिताओं से अब भी बाहर रहेंगे।

यह फैसला विश्व एथलेटिक्स परिषद की गुरूवार को मोनाको में हुई बैठक में लिया गया।

परिषद ने रूस के कार्यबल की सिफारिशों को मंजूरी दे दी कि सात वर्षों से निलंबन झेल रहे रूसी फेडरेशन को बहाल योजना की सारी जरूरतें पूरी करने के बाद बहाल किया जाए। इस योजना की स्वतंत्र ऑडिट द्वारा पुष्टि की गयी है।

हालांकि रूसी फेडरेशन को 35 विशेष शर्तों को पूरा करना होगा जो यह सुनिश्चित करने के लिए है कि रूसी फेडरेशन के डोपिंग रोधी सुधार अपनी जगह पर हैं और प्रभावशाली रूप से जारी रहेंगे।

ये विशेष शर्तें तीन वर्ष की अवधि के लिए लागू रहेंगी और इस अवधि की समाप्ति के बाद समीक्षा होगी कि इन शर्तों को जारी रखना जरूरी है या नहीं।

हालांकि रूसी फेडरेशन को 35 विशेष शर्तों को पूरा करना होगा जो यह सुनिश्चित करने के लिए है कि रूसी फेडरेशन के डोपिंग रोधी सुधार अपनी जगह पर हैं और प्रभावशाली रूप से जारी रहेंगे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Advertisement
TAGS
Advertisement