Aiff secretary general
Advertisement
मार्केज बने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच; अनिलकुमार एआईएफएफ महासचिव नियुक्त किये गए
By
IANS News
July 20, 2024 • 19:34 PM View: 118
AIFF Secretary General: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आईएसएल टीम एफसी गोवा के स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज को तत्काल प्रभाव से भारतीय सीनियर पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है, जिससे उन्हें क्लब के प्रबंधन और 2024-25 सीज़न के लिए राष्ट्रीय टीम की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है।
मार्केज को इगोर स्टिमैक के उत्तराधिकारी के रूप में नामित करने का निर्णय, जिन्हें फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए अर्हता प्राप्त करने में टीम की विफलता के बाद बरकरार नहीं रखा गया था, एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शनिवार को यहां फुटबॉल हाउस में की थी।
2024-25 सीज़न के दौरान, मार्केज़ एफसी गोवा में पहली टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे और पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय कोचिंग भूमिका संभालने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।
Advertisement
Related Cricket News on Aiff secretary general
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago