Clinical east bengal
ईस्ट बंगाल एफसी ने जीता लगातार दूसरा मुकाबला, चेन्नइयन एफसी को हराया
आज रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की लगातार दूसरी जीत से स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। ईस्ट बंगाल एफसी नौ मैचों में दो जीत, एक ड्रा और छह हार से सात अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान से 11वें पायदान पर आ गई है। वहीं, मरीना मचान्स की हार से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल जरूर निराश होंगे। चेन्नइयन एफसी 11 मैचों में तीन जीत, तीन ड्रा और पांच हार से 12 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है।
मैच का पहला गोल 54वें मिनट में आया, जब लेफ्ट-विंगर पीवी विष्णु ने ईस्ट बंगाल एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बॉक्स के अंदर थ्रू-पास लेने के बाद स्पेनिश मिडफील्डर साउल क्रेस्पो ने गोल लाइन के करीब पहुंच कर दाहिनी तरफ से क्रॉस डाला, जिसे गोलकीपर मोहम्मद नवाज सही ढंग से ब्लॉक नहीं कर पाए और गेंद उनके दाहिने हाथ से लगकर सेंटर की तरफ जाने लगी तो पीछे से दौड़ कर आए विष्णु ने दाहिने पैर से गेंद को टैप-इन करके गोल लाइन के पार गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया।
Related Cricket News on Clinical east bengal
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18