Danish malewar
Advertisement
विदर्भ के लिए मालेवर की मैराथन पारी, केरल की उम्मीद सरवटे
By
IANS News
February 27, 2025 • 18:26 PM View: 307
Danish Malewar: मध्य क्रम के बल्लेबाज दानिश मालेवर की 153 रनों की मैराथन पारी की बदौलत विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन 379 रन बनाने में कामयाब रहा। दिन का खेल खत्म होने तक केरल ने भी तीन विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। पांच दिन के इस फाइनल मैच में केरल का तीसरे दिन भी संघर्ष जारी रहेगा जहां पर उनकी उम्मीद आदित्य सरवटे पर निर्भर होगी जो 66 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं।
विदर्भ ने दूसरे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 254 रनों के साथ की जहां पर मालेवर 138 रन बनाकर नाबाद थे और उनका साथ नाइटवॉचमैन यश ठाकुर दे रहे थे। मालेवर दूसरे दिन लगभग 10 ओवर ही टीम का साथ दे सके और 153 रन बनाकर एनपी बासिल का शिकार बिने जिन्होंने उन्हें बोल्ड किया। इसके कुछ देर बाद ही ठाकुर भी बासिल की अंदर आती गेंद पर पगबाधा हो गए।
निचले क्रम को ऐपल टॉम और अन्य गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया और विदर्भ की टीम 379 रनों पर ऑलआउट हो गई। केरल की ओर से ऐपल टॉम और एमडी निधीष ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा बासिल को दो विकेट मिले।
Advertisement
Related Cricket News on Danish malewar
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18
Advertisement