Gritty jamshedpur fc
Advertisement
शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए उतरेंगे एफसी गोवा और जमशेदपुर एफसी
By
IANS News
February 01, 2025 • 19:00 PM View: 426
Gritty Jamshedpur FC: जमशेदपुर एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग 2024-25 मुकाबले में एफसी गोवा की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जमशेदपुर एफसी 17 मैचों में 10 जीत, एक ड्रा और छह हार से 31 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। रेड माइनर्स का पहला लक्ष्य आगामी मुकाबला जीतकर एफसी गोवा को पीछे छोड़ना होगा, जो 17 मैचों में नौ जीत, छह ड्रा और दो हार से 33 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, गौर्स को जीत उन्हें लीग लीडर्स मैरिनर्स (18 मैचों में 40 अंक) के करीब ले जाएगी।
इसके अलावा कोच खालिद जमील के रेड माइनर्स के पास जीत से एफसी गोवा पर लीग डबल करने का मौका है, क्योंकि उन्होंने 17 सितंबर, 2024 को रिवर्स फिक्सचर में मैनोलो मार्क्वेज के गौर्स को 2-1 से हराया था। जमशेदपुर एफसी जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने पिछले पांच घरेलू मैचों में अपराजित (चार जीत व एक ड्रा) हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Gritty jamshedpur fc
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago