Advertisement
Advertisement

Issf world junior championship

जूनियर विश्व पदक तालिका में भारत चीन से आगे निकला
Image Source: IANS
Advertisement

जूनियर विश्व पदक तालिका में भारत चीन से आगे निकला

By IANS News July 18, 2023 • 17:33 PM View: 536

ISSF World Junior Championship: भारत ने कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पदक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए चार स्वर्ण पदकों के साथ चीन को पछाड़ दिया। चीन के पास तीन स्वर्ण पदक हैं।

पार्थ माने, अभिनव शॉ और धनुध श्रीकांत ने मिलकर पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत के लिए दिन का एकमात्र स्वर्ण पदक जीता। टीम ने महिलाओं की स्कीट में रायज़ा ढिल्लन के माध्यम से एक रजत और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में उमामहेश मदीनेनी के माध्यम से कांस्य पदक जीता, जिससे अब तक कुल मिलाकर चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं। प्रतियोगिता में छह दिन बचे हुए हैं।

Advertisement

Related Cricket News on Issf world junior championship