Jakub mensik
Advertisement
मेनसिक के खिलाफ़ मुश्किल से जीते जोकोविच ; सेमीफाइनल में फ्रिट्ज़ से भिड़ेंगे
By
IANS News
October 11, 2024 • 20:46 PM View: 129
Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच एटीपी मास्टर्स 1000 सीरीज (1990 से) के इतिहास में तीसरे सबसे उम्रदराज सेमीफाइनलिस्ट बन गए हैं, क्योंकि 37 वर्षीय नोवाक ने शुक्रवार को शंघाई में जैकब मेनसिक के खिलाफ़ 6-7(4), 6-1, 6-4 से जीत दर्ज करके अंतिम चार चरण में प्रवेश किया। जोकोविच अपने 100वें टूर-लेवल खिताब को जीतने की चाह में नौवीं बार इस चरण में पहुंचे हैं।
धीमी शुरुआत के बाद, जोकोविच ने लगभग दोषरहित दूसरे सेट में अपनी लय में वापसी की, जिसके दौरान उन्होंने अपने पहले सर्व के पीछे 92 प्रतिशत (11/12) अंक जीते। इसके बाद उन्होंने अगले सेट में मैच को अपने नाम कर लिया।
जोकोविच ने पोस्ट-मैच इंटरव्यू में कहा, "हम आखिरी क्षण तक एक दूसरे के खिलाफ़ रहे। मैं भाग्यशाली था कि मुझे आखिरी सेट में शानदार सर्व मिले, कुछ ऐस मिले, जिससे मदद मिली। पहले सेट के अंत में जब मैं सर्व कर रहा था, तो मैं उतना अच्छा सर्व नहीं कर पाया। वह एक अच्छा टाई-ब्रेक खेलकर स्थिति को बदलने में सफल रहा।''
Advertisement
Related Cricket News on Jakub mensik
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago