Major dhyan chand national stadium
Advertisement
हॉकी : जर्मनी को 5-3 से हराने के बावजूद शूटआउट में सीरीज हारा भारत
By
IANS News
October 24, 2024 • 21:24 PM View: 501
Major Dhyan Chand National Stadium: भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ दूसरे मैच में 5-3 से बाजी मारी और दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। इसके बाद सीरीज का नतीजा निकालने के लिए शूटआउट हुआ। रोमांचक शूटआउट में जर्मनी ने 3-1 से भारत को हराकर सीरीज अपने नाम की। पहले मैच में जर्मनी ने भारत को 0-2 से हराया था।
दूसरे मैच में भारत की ओर से सुखजीत सिंह (34वें और 48वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (42वें और 43वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे। अभिषेक ने 45वें मिनट) में गोल किया। जर्मनी की ओर से एलियन मज्कौर (7वें और 57वें मिनट) ने दो और हेनरिक मर्टगेंस (60वें मिनट) ने एक गोल किया।
हालांकि, भारत ने मैच की शुरुआत चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से की, लेकिन सातवें मिनट में किए गए जवाबी हमले के बाद जर्मनी ने पहला गोल दागा। अभिषेक ने बाएं किनारे से सर्कल में प्रवेश किया था, लेकिन गोल पर उनका शॉट असफल रहा। जर्मनी ने मौके का फायदा उठाकर मैच का पहला गोल किया और बढ़त ले ली।
Advertisement
Related Cricket News on Major dhyan chand national stadium
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18
Advertisement