Manika batra
मनिका बत्रा ने भारत को महिला टेबल टेनिस टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया
Manika Batra: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को हुए राउंड ऑफ 16 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने रोमानिया के खिलाफ 3-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ थीं, जिन्होंने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने मैच में 2-0 की आसान बढ़त हासिल की, लेकिन रोमानिया ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
इसके बाद भारत ने मनिका के शानदार गेम के चलते वापसी की और पांचवा गेम जीता। मोनिका बत्रा ने इस गेम में एडिना डायकोनू के खिलाफ 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल कर ली। रोमानिया ओलंपिक में चौथी वरीय टीम है।
Advertisement