Olympian akhil kumar
Advertisement
ओलंपियन अखिल कुमार, गौरव बिधूड़ी और गौरव शर्मा ने पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की सराहना की
By
IANS News
February 10, 2025 • 17:52 PM View: 378
Olympian Akhil Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की ओलंपिक मुक्केबाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता अखिल कुमार ने सराहना की है। उन्होंने इसे परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अखिल कुमार ने इसे खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिताओं से पहले दी जाने वाली प्रेरणा से जोड़ा और कहा कि जैसे खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होने पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वैसे ही छात्र भी सही सोच के साथ बेहतर कर सकते हैं।
अखिल कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इससे छात्रों का तनाव कम होगा और उनके परिणाम बेहतर होंगे। पहले भी पीएम मोदी ने ओलंपिक, एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले खिलाड़ियों को प्रेरित किया था, जिससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके थे।"
'परीक्षा पे चर्चा' का आठवां संस्करण सोमवार को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए। यह कार्यक्रम परीक्षा के डर को कम करने और पढ़ाई को सकारात्मक रूप से अपनाने के उद्देश्य से रखा गया था। इसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर सीधा प्रसारित भी किया गया।
Advertisement
Related Cricket News on Olympian akhil kumar
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement