Qatar vs ecuador
फीफा वर्ल्ड कप 2022 : मेजबान कतर की करारी हार, इक्वाडोर का 2-0 से रौंदकर शानदार आगाज
अल खव्र (कतर) , 21 नवंबर फुटबॉल का महासंग्राम शुरू हो चुका है। फीफा वल्र्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान कतर को करारी हार झेलनी पड़ी। इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर वल्र्ड कप में शानदार आगाज किया है। मैच एक तरफा रहा और इक्वाडोर ने पहले हाफ में जो 2 गोल की बढ़त बनाई, उसे मैच खत्म होने तक बरकरार रखा।
इक्वाडोर ने अल बायत स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कतर को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। इक्वाडोर के लिए दोनों गोल कप्तान ई. वेलेंसिया ने किया। दूसरी तरफ कतर पूरे मैच में सिर्फ संघर्ष करती नजर आई, इक्वाडोर ने कतर के खिलाड़ियों को अपने गोल पोस्ट के आसपास भी भटकने नहीं दिया। ग्रुप-ए के इस मुकाबले को जीतकर इक्वाडोर ने तीन अंक हासिल कर लिए हैं। विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मुकाबले में हारी है।