Senior national wrestling
Advertisement
सीनियर नेशनल कुश्ती: हरियाणा ने सात स्वर्ण पदक जीतकर महिला वर्ग में बाजी मारी
By
IANS News
December 08, 2024 • 20:00 PM View: 129
Senior National Wrestling: रविवार को बेंगलुरु के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता के अंतिम दिन हरियाणा ने सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में सात स्वर्ण पदक जीते।
पहले पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना दबदबा बनाए रखने के बाद हरियाणा ने महिला वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से आठ स्वर्ण पदक जीते और कुल 235 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
हरियाणा की कई स्वर्ण पदक विजेताओं में राधिका (68 किग्रा) भी शामिल हैं, जिन्होंने इस साल अप्रैल में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। शुरुआती दौर में बाई मिलने के बाद, उन्होंने मध्य प्रदेश की अंजलि करोस के खिलाफ़ श्रेष्ठता (वीएसयू) से जोरदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और क्वार्टर फ़ाइनल में हिमाचल प्रदेश की सोनिका कुमार के खिलाफ़ भी यही परिणाम हासिल किया।
Advertisement
Related Cricket News on Senior national wrestling
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement