Sonam uttam maskar
सोनम उत्तम मस्कर ने रजत पदक जीता, जबकि चीन ने पहले दिन तीन स्वर्ण पदक जीते
यह विश्व कप फाइनल स्तर पर कोल्हापुर की लड़की का पहला पदक था और प्रतियोगिता में भारत का भी पहला पदक था। चीन की पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हुआंग युटिंग ने 254.5 के विश्व और जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि सोनम 1.6 से पीछे रहीं। फ्रांस की ओसेन मुलर ने कांस्य पदक जीता। चीन ने दिन के चार फाइनल में से तीन जीते, जबकि फ्रांस की पेरिस रजत पदक विजेता कैमिली जेड्रेजेवस्की ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में दूसरा पदक जीता।
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज की उत्साही, जीवंत और पक्षपाती भीड़ ने दिन के चार फाइनल में से पहले ही दिन खुशी का अनुभव किया, क्योंकि सोनम मस्कर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले क्वालीफिकेशन में 632.1 का स्कोर करके चौथा स्थान प्राप्त किया और फिर फाइनल में धीमी शुरुआत से उबरते हुए शानदार वापसी की और विश्व विजेता चीनी खिलाड़ी के पीछे रजत पदक जीता।
Related Cricket News on Sonam uttam maskar
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago