Strong indian
Advertisement
मजबूत भारतीय दल बीजिंग 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप के लिए रवाना
By
IANS News
June 15, 2025 • 20:02 PM View: 329
Para Powerlifting World Cup: 16 सदस्यीय भारतीय पैरा पावरलिफ्टिंग दल 17-25 जून को चीन के बीजिंग में होने वाले प्रतिष्ठित बीजिंग 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
टीम को पैरा-स्पोर्टिंग समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में आयोजित एक समारोह में भव्य विदाई दी गई।
आईआरएस, पीआर अतिरिक्त महानिदेशालय के रंजीत कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित होकर एथलीटों को शुभकामनाएं दीं। पैरा पावरलिफ्टरों की असीम शक्ति और लचीलेपन से अभिभूत होकर उन्होंने कहा, "मैं इन एथलीटों की ताकत और दृढ़ संकल्प से वास्तव में अभिभूत हूं। यह एक विनम्र और प्रेरक अनुभव था। मैं उन्हें न केवल इस टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।"
Advertisement
Related Cricket News on Strong indian
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement