Trent alexander
Advertisement
ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड की चोट पर स्लॉट ने कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि यह कितनी गंभीर है'
By
IANS News
November 10, 2024 • 14:08 PM View: 84
Trent Alexander: लिवरपूल के कोच ऑर्ने स्लॉट ने शनिवार शाम को एस्टन विला पर 2-0 की जीत के दौरान ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड को लगी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि चोट की गंभीरता के बारे में कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी पहले हाफ में बाहर जाता है, तो यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है।"
क्लब ने बताया कि एलेक्जेंडर-अर्नोल्ड को मैच के 25 मिनट बाद उन्हें कुछ समस्या होने के कारण सब्सिट्यूट किया गया और अब क्लब की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है।
स्लॉट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह कहना मुश्किल है कि यह कितना गंभीर है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी पहले हाफ में बाहर हो जाता है तो यह हमेशा गंभीर होता है। यह विकल्प उसने खुद चुना था, जिससे पता चलता है कि उनकी चोट गंभीर थी।"
TAGS
Trent Alexander
Advertisement
Related Cricket News on Trent alexander
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement