Western australia para
Advertisement
सुकांत कदम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीता रजत
By
IANS News
October 07, 2023 • 15:26 PM View: 582
Western Australia Para:
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस) शीर्ष पैरा शटलर सुकांत कदम ने हाल ही में समाप्त हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एकल एसएल4 वर्ग में रजत पदक जीता। सुकांत टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर थे और इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से लड़ते हुए हार गए।
शटलर ने फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में कुछ मजबूत विरोधियों को हराकर बहुत अच्छा टूर्नामेंट खेला। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ़्रांस के गुइलाउम गेली को 3 गेमों में हराया और सेमीफाइनल में भारत के सुहास लालिनाकेरे यथिराज को भी हराया। सुकांत ने फ्रेडी सेतियावान को कड़ी टक्कर दी, अंतिम स्कोर 12-21, 8-21 था।
Advertisement
Related Cricket News on Western australia para
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement