Wooi yik
पुरुष युगल क्वार्टर फ़ाइनल में हारे सात्विक-चिराग
![]()
पेरिस, 1 अगस्त (आईएएनएस) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी यहां बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल मैच में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से गुरुवार को तीन कड़े गेमों में हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई।नवीनतम बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारतीय जोड़ी, टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता तीसरे स्थान पर मौजूद मलेशियाई जोड़ी से 21-13, 14-21, 16-21 से हार गई।
पहले गेम में सात्विक-चिराग ने बढ़त बनाई लेकिन इस लय को बरकरार नहीं रख सके और इस जोड़ी को पूर्व विश्व चैंपियन चिया-यिक ने तीन गेम में हरा दिया। 10-10 की बराबरी से भारतीय जोड़ी ने अगले पांच अंक जीते और फिर इसे 17-11 तक बढ़ा दिया। सात्विक और चिराग के पास 20-12 पर गेम प्वाइंट था। मलेशियाई खिलाड़ियों ने एक गेम प्वाइंट बचाया, लेकिन भारतीयों को इससे इनकार नहीं किया जा सका और उन्होंने पहला गेम जीत लिया।
Related Cricket News on Wooi yik
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago