Yuva all stars championship
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: वारियर्ज के.सी. और जयपुर पिंक कब्स ने किया अगले चरण में किया प्रवेश
पूल बी के मुकाबलों के साथ शुरू हुआ दिन का पहला मैच चंडीगढ़ चार्जर्स ने कुरुक्षेत्र वॉरियर्स को 56-36 के बड़े अंतर से हराकर जीता। हाफटाइम तक वॉरियर्स को ऑल आउट करने के बाद चार्जर्स ने 23-13 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद दूसरे हाफ में अंतर को और बढ़ाते हुए उन्होंने 33 अंक जुटाए और मुकाबला 20 अंकों से अपने नाम कर लिया। चंडीगढ़ ने इस हाफ में अपने प्रतिद्वंद्वी को दो बार ऑल आउट किया, जबकि वॉरियर्स ऐसा सिर्फ एक बार ही कर पाया। प्रताप सिंह 20 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे, जबकि संदीप सैनी ने 10 टैकल पॉइंट्स के साथ शानदार डिफेंडिंग की। इस जीत के साथ चार्जर्स 10 मैचों में 36 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि कुरुक्षेत्र वॉरियर्स 14 अंकों के साथ सबसे नीचे मौजूद है।
वहीं जूनियर स्टीलर्स और यूपी फाल्कन्स के बीच खेला गया दिन का दूसरा मुकाबला 44-44 के टाई पर समाप्त हुआ। जहां स्टीलर्स ने शुरुआत में बढ़त बनाई तो फाल्कन्स ने एक ऑल आउट कर दोबारा चार अंकों की बढ़त ले ली। हाफटाइम तक यूपी फाल्कन्स 19-18 से आगे थे, लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने फाल्कन्स को ऑल आउट कर स्कोर 23-23 से बराबर कर दिया। फिर एक सुपर रेड के बाद स्टीलर्स ने दो अंकों की बढ़त बनाई, लेकिन फाल्कन्स ने सुपर टैकल के जरिए स्कोर घटाकर अंतर को एक पर ला दिया।आखिरी मिनट में यूपी फाल्कन्स 44-43 से आगे थे। दोनों टीमों की खाली रेड्स के बाद, ऐसा लग रहा था कि फाल्कन्स जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन तकनीकी गलती के चलते स्टीलर्स को एक अंक और मिल गया और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। यूपी फाल्कन्स के लिए अर्जुन सिरोही 18 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। इस ड्रॉ के बाद फाल्कन्स 32 अंकों के साथ चौथे और स्टीलर्स 21 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Related Cricket News on Yuva all stars championship
-
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: टाई के साथ शुरू हुआ दिन हाई स्कोरिंग मुकाबले पर खत्म हुआ
Yuva All Stars Championship: हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रही युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में सोमवार का दिन काफी रोमांच भरा रहा। जहां यूपी फाल्कन्स और वास्को वाइपर्स के बीच का मुकाबला ...
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 10 hours ago