Ahmed shehzaad
WATCH: साहिबजादा फरहान ने सचिन-सहवाग से ऊपर अहमद शहज़ाद को चुना, कामरान अकमल बोले- '99% ये पागल हो गया है'
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान से जुड़े एक हल्के-फुल्के क्विज़ ने इस हफ़्ते एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और सईद अनवर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के बजाय अहमद शहजाद को चुनते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर सर्कुलेट हुई इस क्लिप में फरहान को एक रैपिड-फायर "ये या वो" सेगमेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है, जहां उनसे दो खिलाड़ियों में से एक को चुनने के लिए कहा गया था। उन्होंने क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे मशहूर नामों के बजाय बार-बार शहजाद को अपना पसंदीदा बल्लेबाज़ चुना। इस चुनाव ने तुरंत लोगों को चौंका दिया, खासकर तेंदुलकर और सहवाग जैसे खिलाड़ियों की वर्ल्ड क्रिकेट में हैसियत को देखते हुए उनका चुना गया नाम, हर किसी को हैरान कर गया।
Related Cricket News on Ahmed shehzaad
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago