Ali razzaq
अब्दुल रज़्ज़ाक: बुमराह को बोला था बेबी बॉलर, अपने ही Baby की गेंद पर 0 पर हो गए आउट, देखें वीडियो
पाकिस्तान में चल रहे लीजेंड टूर्नामेंट के माध्यम से फैंस को मुश्ताक अहमद, इंजमाम-उल-हक, शाहिद अफरीदी जैसे महान खिलाड़ियों को एकबार फिर से मैदान पर देखने को मौका मिला है। इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के दिगग्ज हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार अब्दुल रज़्ज़ाक (Abdul Razzaq) भी अपना जौहर दिखाते हुए दिख रहे हैं। अब्दुल रज़्ज़ाक के बारे में कहा जाता था कि ये खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज पर तरस नहीं खाता था और पहली ही गेंद से सामने वाली टीम पर हावी हो जाता था। अब्दुल रज़्ज़ाक ने जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर तक कह डाला था।
बेटे के सामने बेबस दिखे पिता: हालांकि, इस बार खेल उल्टा ही पड़ गया। दरअसल, अब्दुल रज़्ज़ाक युवा गेंदबाज अली रज़्ज़ाक के सामने बेबस दिखे और पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। अली रज़्ज़ाक कोई और नहीं बल्कि अब्दुल रज़्ज़ाक के बेटे हैं जो क्रिकेट में खुदको साबित करने में लगे हुए हैं। पिता को आउट करने के बाद बेटे का सेलिब्रेशन देखते बनता था।
Related Cricket News on Ali razzaq
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18