Anderson phillip
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 2 साल बाद लौटा ये गेंदबाज,जेसन होल्डर इस कारण हुए बाहर
West Indies vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर जेसन होल्डर टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह कंधे की चोट से उबर रहे हैं। टीम में स्पिनर केविन सिंक्लेयर की वापसी हुई है ,जो चोट के कारण वेस्टइंडीज की पिछली टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला था। घरेलू क्रिकेट और काउंटी चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम का वापसी हुई है।
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की भी वापसी हुई है, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले जोसेफ उप-कप्तान थे, लेकिन फिल जोशुआ डी सिल्वा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी डी सिल्वा उप-कप्तान हैं।
Related Cricket News on Anderson phillip
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago