Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 2 साल बाद लौटा ये गेंदबाज,जेसन होल्डर इस कारण हुए बाहर

West Indies vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर जेसन होल्डर टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह कंधे

Advertisement
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 2 साल बाद लौटा ये गेंदबाज, जेसन होल्डर इस कार
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 2 साल बाद लौटा ये गेंदबाज, जेसन होल्डर इस कार (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 16, 2024 • 01:17 PM

West Indies vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर जेसन होल्डर टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह कंधे की चोट से उबर रहे हैं। टीम में स्पिनर केविन सिंक्लेयर की वापसी हुई है ,जो चोट के कारण वेस्टइंडीज की पिछली टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला था।  घरेलू क्रिकेट और काउंटी चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम का वापसी हुई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 16, 2024 • 01:17 PM

तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की भी वापसी हुई है, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले जोसेफ उप-कप्तान थे, लेकिन फिल जोशुआ डी सिल्वा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी डी सिल्वा उप-कप्तान हैं। 

Trending

वेस्टइंडीज औऱ बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरूआत 22 नवंबर को एंटीगुआ में होगी, इसके बाद जमैका में 30 नवंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज सिलेक्ट इलेवन और बांग्लादेश के बीच 17 और 18 नवंबर को एंटीगुआ में दो दिवसीय वॉर्मअप मैच खेला जाएगा। इसके लिए क्रैग ब्रैथवेड को ही 13 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक एथनाज़, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन

वेस्टइंडीज सिलेक्ट XI टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स (उप-कप्तान), रयान बंडू, डैनियल बेकफ़ोर्ड, नवियन बिदाईसी, जोशुआ डोर्न, नाथन एडवर्ड, चैम होल्डर, टेविन इमलाच, जॉर्डन जॉनसन, जेयर मैकलिस्टर, शारोन लुईस, किमानी मेलियस

Advertisement

Advertisement