Champions league t20
पीयूष चावला ने जब भारत में T20 टूर्नामेंट में विदेशी टीम के लिए खेलने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया, RCB की टीम भी थी शामिल
एक सवाल: उन दो भारतीय क्रिकेटर का नाम जो अब बंद हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 में किसी गैर-भारतीय टीम के लिए खेले?
ये कोई आम रिकॉर्ड नहीं है। इसकी वजह ये कि बीसीसीआई की तो पॉलिसी है कि जिसका नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में है या जो आईपीएल में खेल रहा है, वह किसी और देश की किसी टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल सकता। फिर भी, ऐसा हुआ और इस रिकॉर्ड को बनाने में जिन दो क्रिकेटर का नाम है, उनमें से एक हाल ही में क्रिकेट से रिटायर हुए। इस अद्भुत रिकॉर्ड की चर्चा की एक और वजह ये खबर है कि चैंपियंस लीग टी20 (सीएल टी20) को फिर से, भले ही नए नाम से, शुरू कर रहे हैं। टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप शुरू करने पर सोच रहे हैं और ये एक तरह से सीएल टी20 को एक नए नाम से खेलना ही होगा। सीएल टी20 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की घरेलू टीम खेलती थीं। बहरहाल सीएल टी20 की चर्चा एक अलग स्टोरी है।
Related Cricket News on Champions league t20
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56