Coach baakier abrahams
Advertisement
पाकिस्तान सीरीज में हमारी बल्लेबाजी शानदार रही है : दक्षिण अफ्रीकी कोच
By
IANS News
September 21, 2025 • 20:46 PM View: 431
Coach Baakier Abrahams: दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बाकिर अब्राहम्स ने टीम की बल्लेबाजी के तरीके और मानसिक अनुशासन की सराहना की है। दक्षिण अफ्रीकी टीम सोमवार को गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-2 से आगे है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जबकि दूसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 25 रनों से जीता था। दक्षिण अफ्रीका की जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है। ताजमिन ब्रिट्स ने 2 जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिजेन कैप ने 1-1 शतक लगाया है।
सीरीज के आखिरी मैच से पहले बाकिर अब्राहम्स ने कहा, "आप सभी बल्लेबाजों का जो भी प्रदर्शन देख रहे हैं, वह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है, जो उन्होंने अपने खेल और कौशल में लगाया है। उनके प्रदर्शन और टीम को मैच जीतने के लिए मजबूत स्थिति में लाने के मामले में यह सिलसिला लंबे समय तक जारी रहना चाहिए।"
Advertisement
Related Cricket News on Coach baakier abrahams
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement