European cricket league 2024
Advertisement
चमत्कार: 2 ओवर में चाहिए थे 61 रन, ऑस्ट्रिया की टीम ने कर दिखाया करिश्मा
By
Shubham Yadav
July 16, 2024 • 11:25 AM View: 886
ECI T10 Romania 2024: ऑस्ट्रियाई क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के मैदान पर वो कारनामा कर दिखाया जो शायद ही आपको दोबारा देखने को मिले। जब किसी टीम को आखिरी दो ओवरों में 30 के जरूरी रनरेट से 61 रन चाहिए हों तो वो टीम पहले ही हार मान चुकी होती है लेकिन रोमानिया के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रिया की टीम ने हार नहीं मानी और एक चमत्कार को अंज़ाम दे दिया।
ECI T10 रोमानिया, 2024 के सातवें मैच में ऑस्ट्रिया की टीम ने रोमानिया के जबड़े से जीत छीन ली और सात विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली।पहले बल्लेबाजी करते हुए रोमानिया ने अपने निर्धारित दस ओवरों में 168 रनों का शानदार स्कोर बनाया, जिसका श्रेय मुख्य रूप से विकेटकीपर अरियान मोहम्मद (104*) के शतक और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद मोइज़ के 42 रनों को जाता है।
Advertisement
Related Cricket News on European cricket league 2024
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement