Icc cricket wor
23 साल के रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और जॉनी बेयरस्टो का महारिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 25 साल के होने से पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने के मामलें में महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा रचिन डेब्यू वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1996 वर्ल्ड कप में तेंदुलकर के 523 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उस समय सचिन की उम्र 25 साल थी। 23 साल की उम्र में रवींद्र ने महीश तीक्षणा की गेंद पर 2 रन लेकर सचिन के रिकॉर्ड तोड़ दिया। गुरुवार को इस मैच से पहले, रवींद्र ने आठ पारियों में 74.71 की औसत से 523 रन बनाए थे। पारी के दौरान, रवींद्र ने पहले वर्ल्ड कप एडीशन (डेब्यू वर्ल्ड कप) में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जॉनी बेयरस्टो को पछाड़ते हुए टॉप पर अपना कब्जा जमा लिया है।