India a vs sri lanka a
अनाधिकारिक टेस्ट : ईश्वरन का दोहरा शतक, इंडिया-ए मजबूत स्थिति में
बेलगाम, 27 मई - इंडिया-ए के खिलाफ यहां यूनियन जिमखाना ग्राउंड में श्रीलंका-ए ने चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 83 रनों पर ही चार विकेट खो दिए हैं।
सलामी जोड़ी अभिमन्यू ईश्वरन (233) के दोहरे शतक और कप्तान प्रियांक पांचाल (160) की शतकीय पारी के दम पर इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर घोषित की।
इंडिया-ए ने रविवार को अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 376 रनों से आगे खेलना शुरू किया। जयंत यादव (8) जल्द ही पेवलियन लौट गए, लेकिन ईश्वरन ने अनमोलप्रीत सिंह के साथ मिलकर टीम की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। 466 के कुल योग पर ईश्वरन के रूप में मेजबान टीम को तीसरा झटका लगा।
अनमोलप्रीत टिके रहे और सिद्धेश लाड (76) के साथ 153 रनों की साझेदारी की। अनमोलप्रीत नाबाद 116 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहमान टीम के लिए विश्वा फर्नाडो ने दो जबकि तीन अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में श्रीलंका-ए की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज संगीथ कोरे को संदीप वारियर ने बिना शून्य के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 18 के कुल योग पर पाथूम निस्सांका (6) भी पेवलियन लौट गए। शिवम दुबे ने निस्सांका के बाद भानुका राजपक्सा को भी अपना शिकार बनाया। भानुका बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
एक छोर पर टिके सदीरा एस (31) ने श्रीलंका-ए की लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन 50 के कुल योग पर उन्हें वारियर ने अपना दूसरा शिकार बनाया।
इसके बाद, कप्तान अशान प्रियांजन और निरोशन डिकवेला ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों 22-22 रन बनाकर नाबाद रहे।
Related Cricket News on India a vs sri lanka a
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago