Lokesh rahul
टी-20 रैंकिंग में लोकेश राहुल को फायदा
दुबई, 28 फरवरी - भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान का फायदा हुआ है। वहीं विराट कोहली दो स्थान आगे बढ़ते हुए 17वें स्थान पर आ गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी सात स्थान आगे बढ़ते हुए 56वें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को 12 स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 15वें स्थान पर आ गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर क्रूणाल पांड्या 18 स्थान आगे बढ़ते हुए 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के खिलाफ बुधवार रात को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शानदार पारी खेल आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज ग्लैन मैक्सेवल को भी दो स्थान का फायदा हुआ है। वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ खेली गई दो टी-20 मैचों की सीरीज में क्रमश: 56 और नाबाद 113 रन बनाए थे।
आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 162 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के हजरतउल्लाह जाजई ने भी 31 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। वह शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं। जाजई को सातवां स्थान मिला है।
आस्ट्रेलिया के डी आर्की शॉर्ट को आठ स्थान का फायदा हुआ है और वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईएएनएस
Related Cricket News on Lokesh rahul
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18