Marg jennings
Advertisement
मर्ग जेनिंग्स, इयान रेडपाथ को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में किया जाएगा शामिल
By
IANS News
January 28, 2023 • 02:23 AM View: 656
मर्ग जेनिंग्स (Marg Jennings) और इयान रेडपाथ (Ian Redpath) को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया जाएगा। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल आफ फेम समिति, साथ में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने यह जानकारी दी है।जेनिंग्स और रेडपाथ 1996 में स्थापित आस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल होने वाले 60वें और 61वें व्यक्ति होंगे।
मर्ग जेनिंग्स एक शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज थीं, जिन्होंने 1978 में अपनी पहली महिला वनडे विश्व कप जीत में आस्ट्रेलिया की कप्तानी की थीं। उन्होंने लंबे समय तक सदस्य और महिला राष्ट्रीय चयन पैनल की अध्यक्ष के रूप में कई आस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ियों के करियर को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Advertisement
Related Cricket News on Marg jennings
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement