Mi cape town vs paarl royals
SA20: MI की टीम पहली बार SA20 के फाइनल में पहुंची, क्वालिफायर में रॉयल्स को 39 रनों से हराया
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग अपने अंतिम पड़ाव पर है और 4 फरवरी, 2025 के दिन खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में एमआई केप टाउन की टीम ने पार्ल रॉयल्स को 39 रन से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में एमआई के लिए 17 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले डेलानो पोटगीटर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, जिसके बाद MI केप टाउन की सलामी जोड़ी, रयान रिकेल्टन (27 गेंदों पर 44 रन) और रासी वैन डेर डूसन (32 गेंदों पर 40 रन) ने मात्र 9.2 ओवर में 87 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दे दी। हालांकि, रॉयल्स ने तीन विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर केप टाउन का स्कोर 91/3 कर दिया। इसके बाद जॉर्ज लिंडे के 14 गेंदों पर 26 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत जल्द ही एक बार फिर से टीम की रन गति ने रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (30 गेंदों पर नाबाद 44 रन) और डेलानो पोटगीटर (17 गेंदों पर नाबाद 32 रन) ने अंतिम पांच ओवरों में 74 रन बनाकर केप टाउन को 199/4 के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया।
Related Cricket News on Mi cape town vs paarl royals
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago