Patrick patterson
Advertisement
'2 वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है दिग्गज गेंदबाज', पैटरसन को देखकर भावुक हुए अश्विन
By
Prabhat Sharma
May 20, 2021 • 21:39 PM View: 4387
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन (Patrick Patterson) आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। पैट्रिक पैटरसन की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि वह दो वक्त के खाने तक के लिए मोहताज हो गए हैं। जाने माने लेखक और क्रिकेट एनालिस्ट भारत सुंदरसन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
सुंदरसन ने ट्वीट कर लिखा, 'पैट्रिक पैटरसन की दिन-प्रतिदिन की परिस्थितियाँ समय के साथ और खराब हो गई है। वह वर्तमान में किराने का सामान खरीदने और दो वक्त के खाने का इंतजाम करने में भी असमर्थ हो गए हैं। हमनें उनके लिए यह @gofundme सेट किया है। यह उनकी ओर से क्रिकेट समुदाय से एक याचिका है। प्लीज अपना प्यार दीजिए।'
Advertisement
Related Cricket News on Patrick patterson
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement