Pm modi r ashwin retirement
'आपकी कैरम बॉल ने सभी को चकमा दे दिया', अश्विन की रिटायरमेंट पर पीएम मोदी भी हुए इमोशनल
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास लेकर हर क्रिकेट फैन को चौंका दिया। यहां तक कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उनके साथी भी उनकी रिटायरमेंट के ऐलान से हैरान रह गए। अश्विन की रिटायरमेंट पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिएक्ट किया है। पीएम मोदी ने अश्विन को एक इमोशनल पत्र लिखा है।
अपने पत्र में, पीएम मोदी ने लिखा कि अश्विन की संन्यास की घोषणा 'कैरम बॉल' की तरह महसूस हुई। पीएम मोदी ने तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर को खेल और अपने देश के लिए किए गए हर काम के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी अपने पत्र में लिखते हैं, "मुझे उम्मीद है कि ये पत्र आपको अच्छे स्वास्थ्य और उत्साह के साथ मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों को चौंका दिया। ऐसे समय में जब हर कोई कई और ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल फेंकी जिसने सभी को चकमा दे दिया। हालांकि, हर कोई समझता है कि ये आपके लिए भी एक कठिन निर्णय रहा होगा, खासकर भारत के लिए खेलते हुए आपके शानदार करियर के बाद।"