Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Prayas ray barman

16 साल की उम्र में IPL से बना करोड़पति,RCB के लिए एक मैच खेलने के बाद करियर ख़त्म हो गया
Image Source: Google

16 साल की उम्र में IPL से बना करोड़पति, RCB के लिए एक मैच खेलने के बाद करियर ख़त्म हो गया

By Charanpal Singh Sobti April 18, 2023 • 07:13 AM View: 4446

क्या प्रयास रे बर्मन (Prayas Ray Barman) नाम का कोई क्रिकेटर आईपीएल खेला है? आज किसी को भी उसका नाम याद नहीं होगा पर सच ये है कि आईपीएल खेले क्रिकेटरों की लिस्ट में ये नाम है। अब गायब है- हालांकि अभी उम्र 21 साल भी नहीं हुई। सचिन तेंदुलकर को स्कूल से टेस्ट क्रिकेट में ले आए- वे हीरो बन गए पर प्रयास को स्कूल से सीनियर क्रिकेट में लाना उनकी क्रिकेट के लिए नुकसान वाला रहा। जितनी जल्दी नाम चर्चा में आया- उतनी जल्दी गायब हो गया। ये आईपीएल की कुछ मजेदार स्टोरी में से एक है। 

आईपीएल का 2019 का नीलाम बड़ा अजीब था। कुछ नाम जो घरेलू क्रिकेट में भी चर्चा में नहीं थे- एकदम चमक गए। 17 साल के प्रभसिमरन सिंह का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन पर 4.8 करोड़ रुपये लुटा दिए। उन्होंने तब तक कोई टी20 भी नहीं खेला था। विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा विकेट (2018-19 सीज़न में 9 मैचों में 11 विकेट) लेने वाले 16 साल के लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन पर आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। हरप्रीत बराड़ (किंग्स इलेवन), दर्शन नालकंडे (किंग्स इलेवन), शुभम रंजने (राजस्थान रॉयल्स), अग्निवेश अयाची (किंग्स इलेवन), पृथ्वी राज (कोलकाता नाइट राइडर्स) और रासिख सलाम (मुंबई इंडियंस) ऐसे ही कुछ और खिलाड़ी थे जिन्हें आईपीएल टीमों के टैलेंट स्काउट्स ने ढूंढा और वे बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट ले गए। आज इनमें से कितने नाम चर्चा में हैं?

Related Cricket News on Prayas ray barman