Rafael nadal
साथ बैठकर रोते रहे फेडरर और नडाल, विराट कोहली बोले- 'अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर'
रोजर फेडरर ने लगभग 24 सालों तक टेनिस खेलने के बाद संन्यास ले लिया है। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने शुक्रवार (23 सितंबर) को लेवर कप में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। मज़े की बात ये रही कि उनके इस आखिरी मैच में उनके जोड़ीदार थे उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल। हालांकि, फेडरर अपने करियर के आखिरी मैच में जीत हासिल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपने पूरे करियर में जो कुछ हासिल किया, वो फैंस हमेशा याद रखेंगे।
अपना आखिरी मैच खेलने के बाद फेडरर ने अपनी विदाई स्पीच दी जिस दौरान वो काफी इमोशनल हो गए और एक बार नहीं बल्कि बोलते हुए कई बार रोते हुए देखे गए। इस दौरान उनके साथी राफेल नडाल भी काफी इमोशनल दिखे और इन दोनों को एक साथ रोते हुए देखा गया। टेनिस जगत के दो दिग्गज इस तरह से इमोशनल होंगे शायद ही किसी फैन ने सोचा था लेकिन इन दोनों को इस हालत में देखकर फैंस की आंखें भी नम थी।