Rohit sharma garden me nahi ghumna dialogue
रोहित शर्मा ने आखिरकार खोला राज़, इस वजह से बोला था 'गार्डन में नहीं घूमना' वाला डायलॉग
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेशकर आईपीएल 2025 में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कई कारणों से लगातार लाइमलाइट लूटी है। ऐसा ही एक नज़ारा फरवरी 2024 में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला था जब स्टंप माइक पर रोहित ने अपने साथियों को एक ऐसा डायलॉग बोला था जो काफी वायरल हो गया।
रोहित ने उस समय साथी खिलाड़ियों को गुस्से में कहा था कि कोई भी गार्डन में ना घूमे। इस घटना के एक साल से अधिक समय बाद, स्टार भारतीय बल्लेबाज ने आखिरकार खुलासा किया कि किस बात ने उस डायलॉग को जन्म दिया था। रोहित ने खुलासा किया कि वो चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और उस समय उनकी टीम को विकेट की दरकार भी थी इसलिए वो खिलाड़ियों को फील्डिंग में सजग करने के लिए ये सब बोल बैठे।
Related Cricket News on Rohit sharma garden me nahi ghumna dialogue
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56