Sarfaraz khan promise
Advertisement
सरफराज खान ने नहीं दिया धोखा, भाई के एक्सीडेंट के बाद निभाया किया हुआ वादा
By
Shubham Yadav
October 04, 2024 • 13:29 PM View: 581
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे ईरानी कप के मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए बल्कि अपनी टीम को भी पहली पारी में 537 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। सरफराज ने पहली पारी में 286 गेंदों में नाबाद 222 रन बनाए। इस दोहरे शतक को पूरा करने के बाद सरफराज ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने मैच से पहले दोहरा शतक लगाने का वादा किया था।
रन मशीन सरफराज खान ने अपने छोटे भाई मुशीर के सड़क दुर्घटना के कारण ईरानी कप मैच से बाहर होने के बाद मुंबई के अपने साथियों और परिवार से एक वादा किया था। उन्होंने वादा किया था कि वो इस मैच में दोहरा शतक लगाएंगे। उन्होंने कहा था कि एक सेंचुरी उनकी और एक सेंचुरी उनके भाई मुशीर के लिए होगी।
Advertisement
Related Cricket News on Sarfaraz khan promise
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement