Travis head covid positive
ट्रेविस हेड को हुआ कोरोना, दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरे टेस्ट से पहले कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं जिससे उनके दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनना मुश्किल नजर आ रहा है। हेड ने एडिलेड में मैच जिताऊ शतक लगाया था ऐसे में अगर वो ब्रिस्बेन टेस्ट का हिस्सा नहीं होते हैं तो ये कंगारू टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।
एडिलेड टेस्ट के बाद बीमार महसूस करने के कारण उन्हें कोविड टेस्ट कराना पड़ा और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि हेड के ब्रिस्बेन आगमन में मंगलवार सुबह तक की देरी होगी, जिससे उन्हें ठीक होने के लिए अधिक समय मिलेगा। गाबा में टीम का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र मंगलवार शाम 5 बजे निर्धारित है और अगर हेड इस सत्र का हिस्सा नहीं बनते हैं तो शायद ये समझा जा सकता है कि वो दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।