Wanindu hasaranga resigns
श्रीलंका टीम को लगा झटका, हसरंगा ने इस कारण से छोड़ी टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी
हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वो ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वो सिर्फ एक जीत ही हासिल कर पाए थे। इस मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कर रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद हसरंगा ने टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है जो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि बोर्ड को अब इसी महीने के अंत में भारत के खिलाफ खेली जानें वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कप्तान ढूंढने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
श्रीलंकाई टीम पिछले महीने चार मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में पहुंचने में फेल हो गयी थी। हसरंगा ने SLC के एक आधिकारिक बयान में कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका के लिए हमेशा मैं बेस्ट प्रयास करूँगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और लीडरशिप का समर्थन करूंगा और उनके साथ खड़ा रहूंगा।"
Related Cricket News on Wanindu hasaranga resigns
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 11 hours ago