Advertisement
Advertisement

West indies tour of bangladesh

West Indies tour of Bangladesh 2018
Image - ICC/Twitter

पहला टेस्ट, दूसरा दिन: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (रिपोर्ट)

By Cricketnmore Editorial November 23, 2018 • 22:45 PM View: 3130

चटगांव, 23 नवंबर - वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज और जैमी वारिकेन ने दो-दो विकेट लेकर यहां जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान बांग्लादेश को दूसरी पारी में मुश्किल स्थिति में डाल दिया। दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 55 रनों पर ही बांग्लादेश के पांच विकेट चटका दिए हैं। हालांकि बांग्लादेश के पास अभी वेस्टइंडीज पर 133 रनों की बढ़त है। Scorecard

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 324 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 246 रनों पर ही ढेर कर दिया था। वह अपनी दूसरी पारी में 78 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुश्फीकुर रहीम 11 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि नौ गेंद खेल चुके मेहंदी हसन मिराज ने अभी तक खाता नहीं खोला है। 

दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को 13 के कुल स्कोर पर ही दो झटके लग गए। वारिकेन ने पहले इमरूल कायेस (2) और फिर चेज ने सौम्य सरकार (11) को आउट किया। पहली पारी में शतक मारने वाले मोमीनुल हक (12) 32 के कुल स्कोर पर चेज का दूसरा शिकार बने। तीन रन बाद वारिकेन ने कप्तान शाकिब अल हसन (1) को पवेलियन भेज दिया। 

मोहम्मद मिथुन (17) को देवेंद्र बिशू ने 53 के कुल स्कोर अपना पहला शिकार बनाया। 

इससे पहले, बांग्लादेश ने दूसरे दिन की शुरुआत पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 315 रनों के साथ की थी। नौ रन जोड़ कर टीम पवेलियन लौट ली। 

अपनी पहली पारी खेलने उतरी विंडीज नईम हसन के सामने टिक नहीं पाई। नईम ने पांच विकेट लेकर मेहमान टीम को बांग्लादेश के स्कोर के करीब नहीं जाने दिया। नईम के अलावा शकिब ने तीन विकेट अपने नाम किए। 

विंडीज के लिए शिमरन हेटमायेर ने 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में महज 47 गेंदें खेलीं और पांच चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। शेन डॉवरिच 101 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के मार कर 63 रनों पर नाबाद रहे।

इन दोनों के अलावा रोस्टन चेज 31 रन बना सके। बाकि कोई और बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका।


आईएएनएस

Related Cricket News on West indies tour of bangladesh