Will india travel pakistan
अगर टीम इंडिया 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से हट गई तो क्या होगा?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है। लगभग सभी टीमें इस आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के मूड में नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान ने 1996 के बाद से कभी भी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी नहीं की है और ऐसा लगता है कि अगर वो 28 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी करते भी हैं तो वो सभी मैचों की मेज़बानी नहीं कर पाएंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के मूड में नहीं है और ऐसे में भारतीय टीम अपने मैच हाईब्रिड मॉडल में पाकिस्तान से बाहर खेल सकते हैं। हालांकि, अगर आईसीसी हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत पाकिस्तान जाने के लिए तैयार होता है या वो इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर देते हैं। अगर भारतीय टीम इस आईसीसी इवेंट में खेलने से इनकार कर देती है तो उनकी जगह श्रीलंका की एंट्री हो सकती है।