Xavier bartlett half century
WATCH: पंजाब किंग्स ने नहीं पहचाना टैलेंट, 13 मैचों में बेंच पर बैठने वाले बॉलर ने MLC में ठोके 5 छक्के
मेजर लीग क्रिकेट 2025 के छठे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत की। इस हारे हुए मैच को जीत में तब्दील करने में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल में खेलने वाले बॉलर जेवियर बार्टलेट ने अहम भूमिका निभाई। बार्टलेट ने इस मैच में MI न्यूयॉर्क को चौंकाते हुए अपने टी-20 करियर का पहला अर्द्धशतक लगा दिया और अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी।
इस मैच को जीतने के लिए सैन फ्रांसिस्को को निर्धारित 20 ओवरों में 183 रनों का लक्ष्य मिला था और इस लक्ष्य का पीछा करते वक्त एक समय सैन फ्रांसिस्को की टीम 13वें ओवर में 108/6 पर संघर्ष कर रही थी लेकिन बार्टलेट ने आकर एकदम से ही मैच पलट दिया। अपनी नाबाद 25 गेंदों में 59 रनों की पारी में बार्टलेट ने पांच छक्के लगाए और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने तीन विकेट शेष रहते और पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
Related Cricket News on Xavier bartlett half century
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18