Yesha sagar bpl controversy
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुआ नया विवाद, मॉडल-इन्फ्लुएंसर येशा सागर ने बीच में छोड़ा टूर्नामेंट
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में कई विवाद देखने को मिल रहे हैं और इसी कड़ी में एक नई घटना सामने आई है जिसने इस लीग को कटघरे में ला खड़ा किया है। कनाडा की मॉडल और इन्फ्लुएंसर येशा सागर इस बार लीग में होस्टिंग कर रही थी और उन्हें चटगांव किंग्स की टीम के लिए होस्टिंग करते हुए देखा गया था लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही येशा सागर ने बांग्लादेश छोड़ दिया है।
चटगांव किंग्स ने कनाडाई मॉडल और फैशन इन्फ्लुएंसर, येशा को पूरे बीपीएल के लिए नियुक्त किया था, जहां वो उनके प्री-मैच, पोस्ट-मैच और प्रायोजन भूमिकाओं का हिस्सा थीं। येशा बिल्कुल वही भूमिका निभा रही थीं जो आईपीएल में श्री नैग्स आरसीबी के लिए निभाते हैं। हालांकि, फरवरी में चीजें एक नाटकीय मोड़ पर आ गईं, जब किंग्स ने उन्हें एक नोटिस भेजा, जिसमें उन पर ऑफिशियल स्पॉन्सरशिप डिनर और अपने स्पॉन्सरशिप शूट को पूरा न करने का आरोप लगाया गया।
Related Cricket News on Yesha sagar bpl controversy
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 13 hours ago
-
- 14 hours ago