विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार, 12 मई के दिन टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। विराट का ये फैसला अचानक से आया है जिससे फैंस काफी हैरान है। गौरतलब है कि इसी बीच विराट कोहली की धर्म पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी भावुक नजर आईं जिन्होंने विराट के लिए एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए अपने दिल की बात कही है।
दरअसल, अनुष्का ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और विराट की एक तस्वीर साझा करते हुए एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, 'वे रिकॉर्ड और माइल स्टोन के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वो आंसू याद आएंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी, और खेल के इस प्रारूप को आपने जो अटूट प्यार दिया। मैं जानती हूं कि इन सबने आपसे कितना कुछ लिया। प्रत्येक टेस्ट श्रृंखला के बाद, आप थोड़ा समझदार, थोड़ा विनम्र होकर वापस आए - और इन सबके बीच आपको विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है।'
अनुष्का ने आगे लिखा, 'किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे - लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं मेरे प्यार, आपने इस अलविदा का हर हिस्सा अर्जित किया है।'
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago
-
- 18 hours ago