यूएई में खेला जायेगा अब एशिया कप 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि एशिया कप 2022 का आयोजन अब संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होगा। बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि ये टूर्नामेंट यूएई में होगा।
उन्होंने कहा कि टी20 प्रारूप में होने वाले एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में इस कारण से भी होगा, क्योंकि वहां अगस्त-सितंबर में बारिश नहीं होगी। उन्होंने कहा, "एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा, क्योंकि इस मौसम में यही एक जगह है, जहां पर बारिश नहीं होगी।"
एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होना है।
Advertisement